Sony कंपनी ने इंडिया मार्केट में लांच किए Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटॉप जाने फीचर्स प्राइस और रिव्यू – Sony कंपनी बहुत लंबे समय के बाद इंडिया मार्केट में अपने दो बेहतरीन लैपटॉप लांच कर दिए हैं। और इसी के साथ एक बार फिर से Sony कंपनी इंडिया मार्केट में अपनी फिर से पहचान बनाने में जुट गई है। कंपनी ने इस दोनों लैपटॉप में विंडो 10 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 प्री-इंस्टॉल करके दे रही है।
आइए अब हम आपको Sony कंपनी के इन दोनों लैपटॉप की फीचर प्राइस और परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देते हैं।
Table of Contents
Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटॉप – प्राइस
आइए हम सब से पहले Vaio E15 लैपटॉप के प्राइस बारे में बात करते हैं। कंपनी ने इस लैपटॉप का मार्केट प्राइस ₹66990 रखी है। मार्केट में यह लैपटॉप दो कलर वैरीअंट सिल्वर कलर और इंक ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
कंपनी ने दूसरे Vaio SE14 लैपटॉप की मार्केट प्राइस ₹84690 रखी है। वहीं कंपनी ने इस लैपटॉप को भी दो कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारा है। यह लैपटॉप आपको डार्क ग्रे और रेड कॉपर कलर वैरीअंट में मिल जाएगा। आप इन दोनों लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के द्वारा परचेज कर सकते हैं।
Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटॉप – स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Vaio E15 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी है। और साथ में कंपनी ने इस लैपटॉप में Radeon Vega 8 या Radeon RX Vega 10 ग्राफिक्स कार्ड भी दिया है। और साथ में आपको इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, बैकलाइट कीबोर्ड दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई, और डुअल स्पीकर है।
वहीं कंपनी ने अपनी दूसरे लैपटॉप Vaio SE14 में 14 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले दी है। और साथ में कंपनी ने इस लैपटॉप में आईलैंड स्टाइल कीबोर्ड दीया है जिसमें आपको बैक लाइट की सुविधा भी मिलती है।
Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटॉप – परफॉर्मेंस
कंपनी ने अपने पहले लैपटॉप Vaio E15 में AMD Ryzen 7 प्रोसेसर दिया है। और साथ में कंपनी आपको DDR 4 Ram और 512GB SSD स्टोरेज की सुविधा दी है। आपको इस लैपटॉप में 10 घंटे की बैटरी बैकअप कभी सुविधा दी जा रही है। इस लैपटॉप को एक बार चार्ज करने के बाद बहुत ही आसानी के साथ 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
वही कंपनी अपने दूसरे लैपटॉप Vaio SE14 में इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दीया है। और आप को साथ में DDR4 8GB रैम और 512GB स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है। और आपको इस लैपटॉप में 13 घंटे का बैटरी बैकअप देने का वादा किया जा रहा है।
निष्कर्ष
दोस्तों यह तो सभी लोग जानते हैं कि Vaio कंपनी अपने महंगे प्रोडक्ट की वजह से जानी जाती है। कंपनी ने अपने इन दोनों लैपटॉप में प्राइस के हिसाब से सारे फीचर्स दिए हैं। अगर आप महंगे प्रोडक्ट लेने की सोच रखते हैं तो आपके लिए दोनों लैपटॉप बेस्ट है। बाकी मेरी सोच के हिसाब से इन दोनों लैपटॉप में हमें प्राइस के हिसाब से वह फीचर्स नहीं दिख रहे हैं जो एक लैपटॉप में होने चाहिए।
दोस्तों आशा करता हूं कि आप कोई आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा। अगर आप टेक्नोलॉजी के रिलेटेड और इंटरेस्टिंग टॉपिक पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे इस टेक्नोलॉजी ब्लॉगिंग वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य करें धन्यवाद