LG TONE Free HBS-FN7 ईयरबड्स रिव्यू : इस समय मार्केट में कई ईयरबड्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग सुविधाओं से लैस हैं। इसी के क्रम में LG Tone Free HBS-FN7 ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन भारत में लांच हो चुका है। इस ट्रू वायरलेस हेडसेट में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और एलजी के UVnano टेक्नोलॉजी वाला चार्जिंग केस है जो यूवी किरणों के माध्यम से इयरपीस पर लगे वायरस को केस के अंदर ही मारता है। यानी कोरोना वायरस के डर से आपको इन ईयरबड्स को सेनेटाइज करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि यह पूरी तरह से प्रमाणित नहीं है क्योंकि कोरोना एक खतरनाक वायरस है। LG TONE Free HBS-FN7 कंपनी द्वारा लांच किया गया सबसे नया इयरपीस है। इस साल के शुरू में HBS-FN4 और HBS-FN6 भी लांच किए गए थे।
Table of Contents
LG TONE Free HBS-FN7 Specifications
LG TONE Free HBS-FN7 में सबसे अच्छा फीचर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का दिया गया है, इसे आपको बाहर के शोर सुनाई नहीं देंगे। इसे कैंसल करने के लिए इयरपीस में तीन माइक्रोफोन सिस्टम लगे हुए हैं। इसमें मेरिडियन ऑडियो ट्यूनिंग भी है, जिसे एक ब्रिटिश लाउडस्पीकर निर्माता द्वारा बनाया गया है।
इस हेडसेट में इयरपीस की बैटरी लाइफ पांच घंटे और ANC पर 15 घंटे पर है। इन इयरपीस में SBC और AAC कोडेक के साथ ब्लूटूथv5 दिया गया है। LG Tone Free HBS-FN7 के चार्जिंग केस में कंपनी की UVnano तकनीक दी गई है, जो ईयरफोन को साफ करने के लिए UV Light का इस्तेमाल करती है।
कंपनी का दावा है कि यह तकनीक कुछ विशिष्ट प्रकार के वायरस को 99.9 प्रतिशत तक मार देता है। हालांकि हम आपको यह बता दें कि इस तकनीक को कोरोना वायरस जैसे वायरस को मारने के लिए रेट नहीं किया गया है। इयरफ़ोन में धूल और पानी रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग भी है। इसके अलावा यह वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है।
Full Features Of LG TONE Free HBS-FN7
- मॉडल नाम: LG Tone Free HBS-FN7
- ड्राईवर: 7 मिमी डायनामिक ड्राइवर
- माइक्रोफोन: 3/इयरबड्स
- बैटरी: इयरबड्स– 55mAh; चार्जिंग केस– 390mAh
- वाटर रेजिस्टेंस: IPX4 स्प्लैश रेसिस्टेंट
- वजन: बड्स– 5.6 ग्राम; केस– 39.0 ग्राम
- ANC: हाँ
- कनेक्टिविटी: ब्लूटूथ 5.0, गूगल फ़ास्ट पेयर
- Audio CODEC: SBS, AAC
- चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग, वायरलेस
- कीमत: 19,990 रुपए
LG TONE Free HBS-FN7 Designing
LG Tone Free HBS-FN7 इयरपीस को बेहतरीन डिजाईन के साथ पेश किया है। बड्स का केस पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना हुआ है। केस पर एक बटन दिया गया है, जो ब्लूटूथ पेयरिंग के काम आता है। इसमें चार्जिंग स्टेटस और UVnano के लिए LED इंडिकेटर दिए है।
फ़ास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप C डेटा केबल और चार्जिंग केस मिलता है। इन बड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। लम्बे इस्तेमाल के बावजूद भी ये बड्स अधिक परेशानी नहीं देते है। इन ईयरबड्स को आप जिम में आराम से यूज कर सकते हैं। क्योंकि इसमें IPX4 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस फीचर उपलब्ध है।
LG Tone Free HBS-FN7 Connectivity & Setup
इस सेटअप में गूगल फास्ट पेयर फीचर के साथ ब्लूटूथv5 कनेक्टिविटी दी गई है। बड्स केस का ढक्कन खोलते ही आपको मोबाइल फोन पर पॉप अप मिल जाएगा। अलग-अलग डिवाइसेज के साथ कनेक्ट करने पर भी आपको कोई समस्या नहीं होगी।
इस सेट में Wear Detection फीचर दिया गया है। इससे ईयरबड्स को कान में लगाते ही म्यूजिक बजना शुरू हो जाएगा और निकालते ही बजना बंद हो जाएगा। एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोंस के लिए एक एप्लीकेशन दी गई है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप टच कंट्रोल्स को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
Read Also : 10 ऐप्स और वेबसाइट जिससे आप कर सकते हैं फ्री इंटरनेशनल कॉल
इस एप्लीकेशन में आपको Immersive, Bass Boost, Natural और Treble boost 4 ऑडियो प्रीसेट दिए गये है। LG एप्लीकेशन में यूजर को एम्बिएंट साउंड को कंट्रोल करने का भी ऑप्शन होता है। अगर आप बड्स कहीं भी रखकर भूल जाते हैं तो इसे हाई पिच साउंड की मदद से ढूंढ सकते हैं।
Content in LG Tone Free HBS-FN7 Box
- इयरबड्स
- चार्जिंग केस
- USB C Type चार्जिंग केबल
- इयरटिप्स
- यूजर मैन्युअल
LG ToneFree FN7 Review
LG ToneFree FN7 देखने में काफी स्टाइलिश हैं। इनके लम्बे इस्तेमाल के बाद भी कोई परेशानी नहीं होती है। फुल कंट्रोल के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन दिया गया है। अगर आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो इसकी ऑडियो क्वालिटी बहुत अच्छी है। लेकिन कुछ यूजर इसको थोडा महंगा भी महसूस कर सकते है। क्योंकि इसकी कीमत लगभग 19 हजार रुपए है। इसे कोई साधारण व्यक्ति नहीं खरीद सकता है।