Best WordPress Plugins For Business Website and Blogs in 2021 – नमस्कार दोस्तों मैं सौरव शर्मा आपका एक बार फिर से अपने इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आया हूं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे Best WordPress Plugins For Business Website and Blogs in 2021 के बारे में।
क्या आपकी ब्लॉग या वेबसाइट वर्डप्रेस पर हैं? और क्या आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छे Plugins सर्च कर रहे हैं। आज हम आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे वर्डप्रेस के बेस्ट Plugins के बारे में जिन्हें हर एक ब्लॉगर को इस्तेमाल करना चाहिए। प्रजेंट टाइम में वर्डप्रेस पर लगभग एक लाख से अधिक Plugins मौजूद हैं। इससे हर एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए अच्छे प्लगइन को सर्च करने के लिए बहुत ही समस्या Face करनी पड़ती है।
Read More – वर्डप्रेस ब्लॉग में Google Analytics कैसे ऐड करें
अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है तो आपको शायद ही मालूम हो कि वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Plugins बहुत ही जरूरी होते हैं। यह कहें कि यह प्लगइन वर्डप्रेस वेबसाइट की जान होते हैं। अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को अच्छे से Seo Friendly और कस्टमाइज करना चाहते हैं तो आपको इन प्लगइन का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।
आइए अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Best WordPress Plugins For Business Website and Blogs in 2021 के बारे में जानकारी देते हैं।
Table of Contents
5 Best WordPress Plugins For Blogs
1. Rank Math WordPress SEO Plugin
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर है तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सबसे पहले Rank Math WordPress SEO Plugin बहुत ही जरूरी है। क्योंकि आप इस प्लगइन की मदद से अपने वेबसाइट का On Page Seo बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं।
अगर आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Rank Math WordPress SEO Plugin इस्तेमाल करते हैं तो आपका 50% Seo Plugin की मदद से हो जाता है। और आपको अपनी वेबसाइट के आर्टिकल का On Page Seo करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है।
2. Wordfence Security – Firewall & Malware Scan
आज के टाइम में वेबसाइट का Hack हो जाना आम बात हो गई है। ऐसे में हमें अपनी वेबसाइट को सिक्योर करना बहुत ही आवश्यक है। अगर हम अपनी वेबसाइट को सिक्योर करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे लिए Wordfence Security – Firewall & Malware Scan Plugin इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।
वैसे तो वर्डप्रेस में बहुत सारे सिक्योरिटी प्लगइन मौजूद है। पर Wordfence Security – Firewall & Malware Scan
plugin बहुत ही बेस्ट और सबसे उच्च कोटि का सिक्योरिटी प्लगइन है। जो कि हमारी वेबसाइट कि सिक्योरिटी को बहुत ही ज्यादा सिक्योर कर देता है।
3. Contact Form 7
अगर हम वर्डप्रेस वेबसाइट पर plugin की बात करें और उसमें Contact Form 7 plugin का नाम ना आए तो ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए कांटेक्ट पेज बनाना चाहते हैं तो आपको इस प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करना पड़ेगा। क्योंकि वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए कांटेक्ट पेज बनाने के लिए Contact Form 7 एक सबसे अच्छा और बेस्ट plugin है।
4. WP Super Cache
WP Super Cache Plugin एक बहुत ही अच्छा वर्डप्रेस Plugin है। आप इस Plugin की मदद से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को फास्ट कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि अगर आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में इस प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट बहुत तेजी से लोड होगी। और आपकी वेबसाइट बहुत तेजी से ओपन होगी। क्योंकि Seo के नजरिए से आपकी वेबसाइट का फास्ट लोडिंग होना बहुत ही जरूरी है।
5. Jetpack For WordPress
वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Jetpack For WordPress Plugin एक बहुत ही अच्छा और बेस्ट PlugIn है। आप इस Plugin की मदद से अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक स्टेटस को अच्छे से मैंने जिया नहीं देख सकते हैं। और साथ में आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Read More – Blogger पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं पूरी जानकारी विस्तार से
यह एक ऐसा वर्डप्रेस Plugin है जोकि बहुत सारे Plugin का काम एक साथ करता है। जब आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में इस प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको और बहुत सारे दूसरे Plugin का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Best WordPress Plugins For Business Website and Blogs in 2021 के बारे में जानकारी दी है। अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर है तो आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Plugins का इस्तेमाल करना बहुत ही इंपॉर्टेंट है।
दोस्तों आशा करता हूं कि आप कोई आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व्हाट्सएप करो फेसबुक ग्रुप इंस्टाग्राम टि्वटर शेयर अवश्य करें धन्यवाद।